पिछले दिनों कर्नाटक में गायों के साथ हुई क्रूरता की खबरें आने के बाद अब राज्य सरकार ने गौतस्करों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। खबर है कि वहाँ गौतस्करों को बीच सड़क गोली मारने का आदेश दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक मंत्री मंकल एस वैद्य ने चेतावनी दी है कि पुलिस आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। अगर वो नहीं सुधरते हैं तो वो सुनिश्चित करेंगे कि आरोपितों को पकड़कर सड़क पर गोली मार दी जाए।
मंत्री ने कहा, “हम जिले में ऐसी गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे। हमने एसपी से कहा है कि ये सब बंद किया जाए। हम गायों की पूजा करते हैं। इन्हें प्रेम से पालते हैं। इनका दूध पीकर बड़े होते हैं। ये सब नहीं होने देंगे।”