Wednesday, January 22, 2025

मेघालय में रामकृष्ण स्कूल खोलने पर विवाद, भीड़ लेकर हमला करने आया मुखिया हमला: बोला- हमारी जमीन वापस करो, गाँव में लगा कर्फ्यू

मेघालय के एक गाँव में रामकृष्ण स्कूल खोलने का एक गाँव में विरोध हो रहा है। ईस्ट खासी हिल्स के मावकिनरेव गाँव में बन रहे रामकृष्ण स्कूल पर पड़ोसी गाँव के मुखिया ने सैकड़ों लोग लेकर हमला किया और उसे तोड़ने की कोशिश की। जिन गाँव की जमीन पर स्कूल बन रहा है, वहीं के लोग विवाद कर रहे है।

जिले के एसपी ने इस मामले में बताया, “विवादित जमीन को ग्राम पंचायतों ने 2020 में रामकृष्ण मिशन को एक स्कूल शुरू करने के लिए दिया था। दो गाँवों, मावकिनरेव और मावलीन, का इस भूमि पर सामुदायिक अधिकार है।मावलीन गाँव का मुखिया जमीन स्कूल को देना चाहता है लेकिन दूसरे गाँव का मुखिया बदल गया है जो यह नहीं चाहता।”

एसपी ने बताया कि अब दूसरा गाँव स्कूल के निर्माण का विरोध कर रहा है और जमीन वापस चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमला किया। हमले के बाद विवाद में 13 लोग घायल हुए हैं और यहाँ कर्फ्यू लगा दिया गया है।