कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से 22 साल की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली को ऑपरेशन सिंदूर पर सांप्रदायिक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया। इस मामले में अब नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने शर्मिष्ठा का समर्थन किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि शर्मिष्ठा के अधिकारों की रक्षा करें।
वाइल्डर्स ने एक्स पर लिखा, “शर्मिष्ठा को गिरफ्तार करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर धब्बा है। उन्हें पाकिस्तान और मुहम्मद के बारे में सच बोलने की सजा न दी जाए।” उनके पोस्टर में लिखा था, “All eyes on Sharmistha”।
Free the brave Sharmishta Panoli!
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) May 31, 2025
It’s a disgrace for the freedom of speech that she was arrested.
Don’t punish her for speaking the truth about Pakistan and Muhammad.
Help her @narendramodi! @AmyMek #Sharmishta#IStandwithSharmishta #ReleaseSharmistha #FreeSharmishta pic.twitter.com/YhGSLhuyr2
वाइल्डर्स ने 2022 में भी बीजेपी की नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। उन्होंने कश्मीर के रियासी में हिंदुओं पर हुए हमले के विरोध में भी पक्ष लिया था।
बता दें कि शर्मिष्ठा ने एक वीडियो में बॉलीवुड सितारों की ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी की आलोचना की थी, जिसमें कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ थीं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी माँगी और इसे हटा लिया, लेकिन कोलकाता में शिकायत दर्ज हो गई। इस दौरान इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें रेप और ‘सर तन से जुदा’ जैसी धमकियाँ दी, लेकिन कोलकाता पुलिस ने इस्लामी कट्टरपंथियों की जगह शर्मिष्ठा को ही गिरफ्तार कर लिया।