Saturday, March 1, 2025

‘अच्छे संबंध या तनाव… भारत से कैसा रिश्ता रखना है खुद तय करें’ : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश को दी चेतावनी

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सख्त लहजे में कहा कि उसे भारत के साथ रिश्ते का फैसला करना होगा। रविवार (23 फरवरी 2025) को एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने बांग्लादेश के भारत विरोधी बयानों और अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की निंदा की।

जयशंकर ने कहा कि 1971 से भारत और बांग्लादेश का गहरा नाता है, लेकिन शेख हसीना के हटने के बाद वहाँ की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमलों को गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि इससे भारत की नजर में बांग्लादेश की छवि प्रभावित होती है।

जयशंकर ने बांग्लादेश सरकार से कहा कि अगर वो भारत को अपनी समस्याओं का जिम्मेदार ठहराती रहेगी, तो रिश्तों में खटास आएगी। हाल ही में ओमान में बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद भी जयशंकर ने आतंकवाद को सामान्य न करने की बात कही। बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पर भारत विरोधी माहौल बढ़ाने का आरोप है।

जयशंकर ने साफ किया कि भारत स्थिर और अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन बांग्लादेश को अपनी सोच साफ करनी होगी। दोनों देशों ने गंगा जल संधि और सार्क बैठक जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।