Wednesday, June 25, 2025

भारत को ‘कायर’ बता रही थी पाकिस्तानी हिरोइन, बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम-2’ से बाहर निकाली गई : मेकर्स बोले – 1 रुपया भी नहीं मिलना चाहिए

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म सनम तेरी कसम की कास्ट के बीच बहस छिड़ गई है। मूवी का पार्ट-2 बनाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया। इसके बाद से फिल्म के को-एक्टर बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन सोशल मीडिया पर वार पलटवार कर रहे हैं। बता दें कि भारत सरकार के आदेशानुसार मावरा होकेन का इंस्टाग्राम भारत में बैन है।

दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मावरा होकेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसे ‘कार्यतापूर्ण’ कहकर निंदा की थी। इसके जवाब में हर्षवर्धन राणे ने सनम तेरी कसम पार्ट-2 में को-एक्ट्रेस मावरा के साथ काम करने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद मावरा ने इसे पीआर स्टंट बताया था। अब हर्षवर्धन ने इस टिप्पणी को पर्सनल अटैक करार दिया है।

वहीं, फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को फिल्म से दूरी बनाए रखने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, “सीमा पार आतंकवाद के कारण दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है। हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए।”