Sunday, June 22, 2025

पाकिस्तान में ईसाई किसानों की जमीन भी नहीं महफूज, हाई कोर्ट की रोक के बाद भी हो रहे कब्जे: मानवाधिकार आयोग ने उठाए इस्लामी मुल्क पर सवाल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भू-माफिया ईसाई समुदाय के किसानों की जमीनों पर लगातार कब्जा कर रहे हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने सरकार की आलोचना की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मानवाधिकार आयोग ने बुधवार (14 मई 2025) को कहा कि भू माफिया लगातार इसाई किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और सरकार चुपचाप देख रही है।

इस पूरे मामले की शिकायत चर्च के पादरी डेरेक अबाद ने की थी। शिकायत पर जाँच करने के बाद HRCP ने पाया कि लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर कोट अद्दू में ईसाई किसानों की जमानों पर कब्जा हो रहा है।

आयोग ने कहा कि भूमाफियाओं ने बड़ी तेजी से उन जमीनों पर कब्जा किया है जिस पर ईसाई समुदाय के किसान खेती करते हैं।

आयोग के अनुसार इन ईसाई समुदाय के किसानों के पास उनकी जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज नहीं हैं। इस वजह से उनके लिए परेशानी अधिक हो रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे लेकर लाहौर के कोर्ट में रिट याचिका लंबित है। कोर्ट ने कहा है कि फैसला आने तक किसी को भी जमीन से बेदखल नहीं किया जाए। इस आदेश के बावजूद किसान अभी तक भूमि आवंटन पत्र का इंतजार कर रहे हैं।