Monday, March 17, 2025

होठों पर रखी उंगली, ₹1 करोड़ की डिमांड, चाकू मारने के बाद कपड़ा भी बदला: सैफ अली खान पर हमले से पहले और बाद की कहानी

मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसपैठ और हमले के मामले में नई जानकारियाँ सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (15 जनवरी 2025) रात करीब 2 बजे हमलावर उनके घर में दाखिल हुआ और सीधे सैफ-करीना के 4 साल के बेटे जहाँगीर के कमरे में पहुँच गया।

बच्चे की देखभाल कर रही हाउस हेल्प एलीयामा फिलिप (56) ने उसे कमरे में देखा और तुरंत उसे रोकने की कोशिश की। हमलावर ने चुप रहने का इशारा करते हुए कहा, “कोई आवाज़ नहीं,” और फिर 1 करोड़ रुपये की माँग की। हाउस हेल्प ने जैसे ही बच्चे को बचाने का प्रयास किया, हमलावर ने उनके हाथों पर ब्लेड से हमला कर दिया।

शोर सुनकर सैफ और करीना कमरे में पहुँचे। सैफ ने जब हमलावर से सवाल किया, तो उसने उन पर लकड़ी और ब्लेड से हमला कर दिया। करीना और अन्य स्टाफ की मदद से हमलावर को बाहर निकाला गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।

कपड़े बदलकर भागा हमलावर, पुलिस ने बनाई 20 टीमें

बताया जा रहा है कि हमलावर की उम्र 35-40 वर्ष थी। हमले के बाद उसने कपड़े बदले और फिर फरार हुआ। पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच के लिए 20 टीमों का गठन किया है।