दरअसल, रविवार (18 मई 2025) को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद से सुबह 5.59 बजे EOS-09 मिशन को अंजाम दिया गया। इसके तहत पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C61) को अतंरिक्ष में भेजा गया। ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने कहा, “आज हमने PSLV-C61 के प्रक्षेपण का प्रयास किया। इसमें 4 चरण होते हैं। पहले 2 चरणों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन रहा। तीसरे चरण के दौरान हमने अवलोकन देखा…मिशन पूरा नहीं हो सका। हम संपूर्ण प्रदर्शन का अध्ययन कर रहे हैं, हम जल्द से जल्द वापस आएँगे।”
ISRO के अनुसार, यह सैटेलाइट बेहतरीन गुणवत्ता की तस्वीर लेने में सक्षम है। इससे पहले भी कई बार ISRO ने इस तरीके के 100 मिशन को अंजाम दिया है। यह इस प्रकार का 101वां मिशन था। इससे कृषि और आपदा प्रबंधन क्षेत्र में भी मदद मिलती है।