कर्नाटक के बेलगावी में बुधवार (19 मार्च 2025) देर रात यासिर नेसरागी (19 साल) ने पंगुल गली के अश्वथामा मंदिर पर पत्थरबाजी की। लोगों ने उसे पकड़कर पहले खंभे से बांधा, फिर पीटा और बाद में पुलिस को सौंप दिया। ये सब तब हुआ जब इलाके में रमजान की तैयारियों के बीच भीड़ थी।
यासिर ने बताया कि उसने ये हरकत इसलिए की, क्योंकि होली के दौरान कुछ लड़कों ने बुर्का पहनकर त्योहार मनाया था, जिससे उसे गुस्सा आया। पुलिस कमिश्नर इयाडा मार्टिन मार्बनियांग ने कहा कि यासिर ने मंदिर के गेट पर पत्थर मारा था, जिसके बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और केस दर्ज कर लिया।
इस घटना से बाजार इलाके में तनाव फैल गया, पर पुलिस ने फौरन सख्ती बरती और मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। मार्केट पुलिस अब पूरे मामले की जाँच कर रही है।