Wednesday, March 5, 2025

एयरपोर्ट पर 14.8 KG सोना के साथ पकड़ी गई हिरोइन, कपड़ों में छिपाकर दुबई से ला रही थी: IPS पिता की धौंस दिखा पुलिस एस्कॉर्ट में चलती थी

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से सोना तस्करी करने के आरोप में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। वह सोमवार (3 मार्च) की रात को 14.80 किलोग्राम सोना लेकर आई थी। कर्नाटक के वरिष्ठ IPS अधिकारी एवं कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर तैनात के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दुबई से संचालित होने वाले सोने की तस्करी गिरोह में रान्या सक्रिय रूप से शामिल है। 33 साल की रान्या राव लगातार दुबई की यात्रा कर रही थी। वह पिछले 15 दिनों में दुबई की चार बार यात्रा कर चुकी थी। वह सोने का एक बड़ा हिस्सा पहनकर और अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपाकर सोने की तस्करी की थी।

जाँच में पता चला कि हवाई अड्डे पर पहुँचने पर रान्या डीजीपी की बेटी होने का दावा कर स्थानीय पुलिसकर्मियों को घर तक सुरक्षा देने के लिए बुलाती थी। DRI इस बात की भी जाँच कर रही है कि तस्करी के इस नेटवर्क में कोई अधिकारी/कर्मचारी तो नहीं शामिल है। गिरफ्तारी के बाद रान्या को आपराधिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।