Friday, March 7, 2025

बांग्लादेश से बंगाल में घुसे, फिर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर किया केरल में काम: कोच्चि में 27 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, जनवरी में गिरफ्तारी का आँकड़ा पहुँचा 34

केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे और काम कर रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार (31 जनवरी) को बताया कि उन्हें एर्नाकुलम जिले के उत्तरी परवूर इलाके में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, बांग्लादेशी घुसपैठिए पश्चिम बंगाल से आए मजदूर बनकर अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे थे। केरल पुलिस ने जनवरी में 34 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले गुरुवार (30 जनवरी) को 20 वर्षीय रुबीना और 23 वर्षीय कुलसुम अख्तर नाम की दो बांग्लादेशी महिलाओं की गिरफ्तारी हुई थी। इन्होंने सीमा पार करने के बाद पश्चिम बंगाल में फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। दोनों बांग्लादेश के बारिसल और शक्तिपुर की निवासी हैं और फरवरी 2024 से केरल में रह रही थीं। बता दें कि दो सप्ताह पहले 28 वर्षीया तस्लीमा बेगम को पेरंबवूर से गिरफ्तार किया था।

तस्लीमा की गिरफ्तीर के बाद पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ नाम से विशेष अभियान चलाया है। इसके बाद जनवरी में कोच्चि शहर के विभिन्न स्थानों से चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों हुसैन बेलोर, मोहम्मद लिटन, मोहम्मद बप्पी शो और मोहम्मद अमीन उद्दीन को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों ने पश्चिम बंगाल में फर्जी आधार बनवाया था। पुलिस आधार कार्ड बनाने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।