केरल के एक स्कूल में 14 साल के छात्र ने रैगिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम मिहिर अहमद था। उसकी माँ ने दावा किया कि उसको स्कूल में परेशान किया जाता था। उसे टॉयलय सीट चटवाई गई थी और फ्लश ऑन करके उसका सिर अंदर धकेला गया था। इन्हीं सबके बाद उसने तंग आकर अपार्टमेंट की 26वीं मंजिल से छलांग लगाई।
अब केरल पुलिस की विशेष जाँच टीम मामले की जाँच कर रही है। मिहिर की माँ राजना पीएम ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 9 का छात्र था। उसने नवंबर 2024 में जीईएमएस मॉडर्न एकेडमी में दाखिला लिया था। उसके साथ स्कूल और स्कूल बस में बदसलूकी की गई। वह इन बातों से काफी परेशान था। 15 जनवरी को उसने 26वीं मंजिल से छलांग लगाई।