Monday, March 17, 2025

14 साल के छात्र से स्कूल में चटवाई टॉयलेट सीट, घर लौट 26वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान: केरल की घटना, दावा- रैगिंग से था परेशान, SIT करेगी जाँच

केरल के एक स्कूल में 14 साल के छात्र ने रैगिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम मिहिर अहमद था। उसकी माँ ने दावा किया कि उसको स्कूल में परेशान किया जाता था। उसे टॉयलय सीट चटवाई गई थी और फ्लश ऑन करके उसका सिर अंदर धकेला गया था। इन्हीं सबके बाद उसने तंग आकर अपार्टमेंट की 26वीं मंजिल से छलांग लगाई।

अब केरल पुलिस की विशेष जाँच टीम मामले की जाँच कर रही है। मिहिर की माँ राजना पीएम ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 9 का छात्र था। उसने नवंबर 2024 में जीईएमएस मॉडर्न एकेडमी में दाखिला लिया था। उसके साथ स्कूल और स्कूल बस में बदसलूकी की गई। वह इन बातों से काफी परेशान था। 15 जनवरी को उसने 26वीं मंजिल से छलांग लगाई।