केरल के कोट्टायम में एक नर्सिंग कॉलेज में सीनियर छात्रों ने फर्स्ट इयर के छात्रों को प्रताड़ित किया। उन्होंने जूनियर छात्रों को नंगा कर पीटा, उनके निजी अंगों पर डम्बल रख दिए। इसके बाद उनको परकार से घायल किया गया। इन घावों पर लोशन डाला गया।
सीनियर छात्रों ने पीड़ितों से ₹800 शराब पीने के लिए भी वसूल लिए। उनको जबरदस्ती शराब भी पिलाई गई और इसके फोटो वीडियो भी बनाए गए। उनको लगातार डराया धमकाया गया। यह प्रताड़ना तीन महीने तक चलती रहीं। एक दिन एक छात्र की पैसे ना देने पर पिटाई की गई। पीड़ित छात्रों ने इसके बाद इस विषय में पुलिस के पास शिकायत की।
पुलिस ने अब इस मामले में पाँच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम सैमुएल जॉनसन, जीवा, राहुल राज, रिजीलजीत और विवेक हैं। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।