Sunday, March 16, 2025

‘सभी मंदिरों को उड़ा देंगे’: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष को पाकिस्तान से धमकी, रेलवे स्टेशन से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक को बताया टारगेट

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-विवादित शाही ईदगाह वाले मामले में मंगलवार (19 नवंबर, 2024) को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले हाई कोर्ट को उड़ाने की धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है। हाई कोर्ट के साथ ही प्रयागराज जंक्शन और सुप्रीम कोर्ट तक को उड़ने की धमकी पाकिस्तान से आई है।

यह धमकी कृष्ण जन्मभूमि मामले में पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को मिली है। उन्हें 19 नवंबर को तड़के सुबह यह मैसेज व्हाट्सएप पर वॉईस नोट और मैसेज में भेजी गईं। उन्हें कॉल पर भी धमकाया गया। उनको गालियाँ भी दी गईं और भारत के मंदिरों में भी बम धमाका करने की धमकाने वाले ने कही।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस मामले में पाकिस्तान से धमकी आई हो। इससे पहले 14 नवंबर, 2024 को भी यही धमकी भेजी गई थी। आशुतोष पाण्डेय को यह धमकी दूसरे पाकिस्तानी नम्बर से भेजी गई थी। इसमें भी हाई कोर्ट पर हमले की बात कही गई थी।