Sunday, June 22, 2025

नेपाल में रहकर भारत में हमले करवाता था लश्कर कमांडर सैफुल्लाह, कराची में ‘अज्ञात’ ने गोलियों से भून दिया: CRPF कैंप से लेकर RSS मुख्यालय तक पर अटैक में था हाथ

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह उर्फ सैफुल्लाह खालिद अज्ञात हमलावरों के हाथों मारा गया। मटली शहर के फालकारा चौक के पास दिनदहाड़े उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया।

सैफुल्लाह भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था। वह 2006 में नागपुर के आरएसएस मुख्यालय, 2001 में रामपुर के सीआरपीएफ कैंप और 2005 में बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान पर हुए हमलों में शामिल था। इन हमलों में कई लोग मारे गए थे।

सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा का करीबी था। वह नेपाल में विनोद कुमार के फर्जी नाम से रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था और वहाँ एक महिला से शादी भी की थी। नेपाल से भागकर वह पाकिस्तान में छिपा था। भारत उसे मोस्ट वांटेड आतंकी मानता था। सैफुल्लाह की मौत से आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।