Wednesday, June 18, 2025

बॉयफ्रेंड शाहिद के साथ मिलकर माँ का गला कपड़ों का फंदा बनाकर दबाया, फिर शीशे से रेत दिया: रेप-मर्डर दिखाने के लिए लाश को कर दिया नंगा, लखनऊ की घटना

UP के लखनऊ में पड़ोस में रहने वाले प्रेमी शाहिद के साथ मिलकर बेटी ने माँ की हत्या कर दी। फिर शव के पास बैठक रोने-चिल्लाने का ढोंग कर पड़ोसियों को बुलाया। यहाँ तक की घटना को रेप के बाद हत्या दिखाने के लिए माँ के शरीर से सारे कपड़े उतार दिए। हालाँकि, पुलिस कि हिरासत में पूछताछ में सारा सच उगल दिया।

दरअसल, 40 साल की उषा सिंह हाईकोर्ट के ऑडिट भवन में हाउस कीपिंग का काम करती हैं। पति योगेंद्र सिंह की 12 साल पहले ही मौत हो गई। घर में अब सिर्फ उषा सिंह और उनकी 16 साल की बेटी लकी रहती थी। लकी का पड़ोस में रहने वाले शाहिद से चक्कर चल रहा है। माँ को इसकी खबर लगी। विरोध किया तो बॉयफ्रेंड शाहिद संग मिलकर माँ को रास्ते से हटा दिया।

पुलिस ने बताया कि उषा की हत्या सिर्फ गला दबाकर नहीं की गई। बल्कि इसके बाद शीशे के टुकड़े से गले को रेता भी गया है। बेटी लकी ने पूछताछ में जुर्म कबूल लिया है। जबकि प्रेमी शाहिद फरार है। पड़ोसियों का कहना है कि लकी का चाल-चलन ठीक नहीं था। पहले भी शाहिद के साथ घर से भाग चुकी है। इसीलिए माँ अक्सर बेटी को अपने साथ काम पर लेकर जाती थी।