Tuesday, February 25, 2025

‘चायवाला चिल्लाया- ट्रेन में आग लग गई है’: जिस जलगाँव हादसे में 13 लोगों की हुई मौत उसके चश्मदीद का खुलासा, बताया- चेन खींचकर गाड़ी उसी ने रोकी थी

महाराष्ट्र के जलगाँव में 22 जनवरी को हुए हादसे में जानकारी सामने आई है कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह एक चायवाले ने फैलाई थी। घटना के चश्मदीद ने इस बाबत मीडिया में बताया कि चायवाले ने ही कहा था कि बोगी में आग लगी है और उसी ने ट्रेन की चेन को खींचकर उसे रोका था।

उसके इस हल्ले के बाद लोग घबरा गए और ट्रेन धीमी होते ही ट्रैक पर कूदने लगे, जहाँ बंगलौर एक्सप्रेस रफ्तार में आ रही थी। अचानक लोगों के सामने आने से ट्रेन में ब्रेक भी नहीं लगी और एक साथ 13 लोग मारे गए।

चश्मदीद के अनुसार कुछ यात्री तो दूसरी तरफ कूदे थे जहाँ ट्रैक नहीं था, अगर वे भी उसी तरफ कूदते तो मौत का आँकड़ा और ज्यादा हो जाता।

बता दें कि महाराष्ट्र के जलगाँव में 22 जनवरी को इसी एक अफवाह के कारण पुष्पक एक्सप्रेस में सवार 13 यात्रियों की जान चली गई। यात्रियों ने सिर्फ ये सुना कि ट्रेन में आग लगी है, इसी के बाद वो गाड़ी धीमी होते ही भागने लगे, तभी सामने से आ रही ट्रेन ने 13 लोगों को रौंद दिया।