उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने और महाकुंभ न होने देने की धमकी सोशल मीडिया जरिए देने वाले मेहजान उर्फ़ फैज़ को UP की बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेहजान के खिलाफ हिन्दू संगठन के सदस्यों ने कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। शनिवार (11 जनवरी 2025) को पुलिस ने उसे बरेली की लोको कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रेमनगर, बरेली पर प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/d2H3Ol4SYZ
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 11, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को मेहजान रज़ा ने अपने फेसबुक पर 2 आपत्तिजनक पोस्ट डाली। पहली पोस्ट में उसने UP के CM योगी आदित्यनाथ को आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए 2025 में सिर कलम की धमकी दी थी। वहीं दूसरी पोस्ट में मेहजान ने भगवान राम को माँ की गाली देते हुए इस साल को अयोध्या में उनकी जन्मभूमि पर बने मंदिर का अंतिम वर्ष बताया था।
#बरेली
— BABLU SAGAR (@Bareilly_Bablu) January 11, 2025
गलती हो गई साहब माफ कर दो,कभी भी ऐसी पोस्ट नहीं करूंगा साहब, सबका सम्मान करूंगा साहब,
➡️थाना प्रेमनगर क्षेत्र का रहने बाला है युवक
➡️ योगी आदित्यनाथ जी कुंभ मेले को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
➡️ थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡️ वीडियो हो रहा वायरल#viralvideo pic.twitter.com/42fykfzBtD
हिन्दू संगठनों ने इन पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग उठाई थी। गिरफ्तार होने के बाद मेहजान रज़ा का एक वीडियो सामने आया है। वह लड़खड़ाते हुए चल रहा है और हाथ जोड़ कर अपनी पोस्ट के लिए माफ़ी माँग रहा है। वीडियो में उसने दोबारा कोई भी पोस्ट न करने की भी कसम खाई है।