Saturday, January 11, 2025

CM योगी का सिर कलम करने की धमकी देने वाला मेहजान गिरफ्तार, रामलला को भी दी थी गाली: बरेली पुलिस ने दबोचा, लड़खड़ाकर चलने की वीडियो सामने आई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने और महाकुंभ न होने देने की धमकी सोशल मीडिया जरिए देने वाले मेहजान उर्फ़ फैज़ को UP की बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेहजान के खिलाफ हिन्दू संगठन के सदस्यों ने कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। शनिवार (11 जनवरी 2025) को पुलिस ने उसे बरेली की लोको कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को मेहजान रज़ा ने अपने फेसबुक पर 2 आपत्तिजनक पोस्ट डाली। पहली पोस्ट में उसने UP के CM योगी आदित्यनाथ को आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए 2025 में सिर कलम की धमकी दी थी। वहीं दूसरी पोस्ट में मेहजान ने भगवान राम को माँ की गाली देते हुए इस साल को अयोध्या में उनकी जन्मभूमि पर बने मंदिर का अंतिम वर्ष बताया था।

हिन्दू संगठनों ने इन पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग उठाई थी। गिरफ्तार होने के बाद मेहजान रज़ा का एक वीडियो सामने आया है। वह लड़खड़ाते हुए चल रहा है और हाथ जोड़ कर अपनी पोस्ट के लिए माफ़ी माँग रहा है। वीडियो में उसने दोबारा कोई भी पोस्ट न करने की भी कसम खाई है।