Sunday, March 23, 2025

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर सज्जाद अली खान ने झाँसा देकर युवती से बनाए संबंध, फिर कर लिया निकाह: पैसे भी हड़पे, शादीशुदा आरोपित के पहले से ही हैं 2 बच्चे

मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर सज्जाद अली खान को युवती से शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने, धोखाधड़ी और हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइंस क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने शिकायत में कहा कि सज्जाद ने खुद को अविवाहित बताकर उससे बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे संबंध बना लिए। पीड़िता के परिवार को भी धोखे में रखकर उसने 24 नवंबर 2024 को निकाह किया।

शिकायत के मुताबिक, सज्जाद ने युवती को घुमाने के बहाने जबरन संबंध बनाए और शादी का वादा कर उसके दो लाख रुपये भी ले लिए। निकाह के बाद युवती को पता चला कि सज्जाद पहले से शादीशुदा है और बिहार में उसकी बीवी व दो बच्चे हैं। इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सज्जाद ने एक बार चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा, “मैं तुझे तड़पा-तड़पा कर मार डालूँगा।” पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि सज्जाद के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।