Thursday, January 2, 2025

बरेली में मुस्लिमों ने खुद से तोड़ी मस्जिद, तालाब पर कब्जा कर किया था निर्माण: प्रशासन ने दी थी कार्रवाई की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बरेली में मछलीपालन के लिए दिए गए एक तालाब के हिस्से को पाटकर अवैध मस्जिद बना ली गई। मस्जिद मीरगंज के तिलमास गाँव में बनाई गई थी। इसको लेकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शिकायत कर दी। प्रशासन ने जब कब्जे की जाँच को लेकर चेतावनी दी तो मुस्लिम खुद ही इसे तोड़ने पर राजी हो गए।

मस्जिद का बड़ा हिस्सा सोमवार (30 दिसम्बर, 2024) और मंगलवार को तोड़ दिया गया। मौके पर पहुँची तहसीलदार ने बताया कि मस्जिद का हो हिस्सा तालाब में पाया गया था उसे तोड़ने के लिए मुस्लिमों ने खुद स्वीकृति दे दी और कोई विवाद नहीं हुआ है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।