छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अबुझमाड़ इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच 50 घंटे से ज्यादा समय से भीषण मुठभेड़ चल रही है। इस ऑपरेशन में अब तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें केंद्रीय समिति के सदस्य और बड़े कमांडर शामिल हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीमें मौके पर मौजूद हैं और नक्सलियों के बड़े नेताओं को घेर लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर पर निशाना साधा गया। जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों पर हमला बोला, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई। इस दौरान AK-47, इंसास राइफल और अन्य स्वचालित हथियार बरामद हुए।
Chhattisgarh: Over 26 Naxals reportedly killed in Narayanpur encounter. The clash has been ongoing for more than 50 hours. Several senior Naxal cadres are believed to be among the deceased. Home Minister Vijay Sharma has confirmed the operation pic.twitter.com/L6HQBtRMdF
— IANS (@ians_india) May 21, 2025
सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों के पोलित ब्यूरो सदस्य और उत्तर पश्चिम सब डिविजनल प्रभारी रूपेश के फँसे होने की खबर है। सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और नक्सलियों को पूरी तरह घेरने की कोशिश में हैं। यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।