Monday, March 24, 2025

भारत में हिंसा फैलाने के लिए धन जुटा था रहा था रिजवान अली, युवाओं की कर रहा था भर्ती: NIA ने दाखिल की चार्टशीट

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (7 जनवरी 2025) को दुनिया के सबसे खूँखार आतंकवादी संगठन ISIS के कट्टर आतंकी रिजवान अली उर्फ ​​सामी अली उर्फ ​​अमीर खान उर्फ ​​अबू सलमा उर्फ ​​दानिश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिला किया है। दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला रिजवान युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारत में हिंसा फैलाने के लिए धन जुटाने के काम लगा था।

रिजवान अली ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) का 21वाँ आतंकी है, जिसके खिलाफ युवाओं की भर्ती और कट्टरपंथी बनाने तथा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने की साजिश से संबंधित मामले में चार्टशीट दाखिल किया गया है। इसके पहले NIA ने जून 2024 में तीन आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। रिजवान इन आतंकियों के भी संपर्क में था।