वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किमी के दायरे में माँस-मदिरा की दुकानों को बंद करने का फैसला अमल में लाया जा रहा है। इसी क्रम में मंदिर परिसर के 2 किमी के दायरे में स्थित 55 दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। इस बीच, इनमें से 10 दुकानों के खिलाफ 3 एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं, जो विभिन्न नियमों के उल्लंघन के आरोपों में दर्ज हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीसीपी-काशी जोन गौरव वंसवाल ने बताया कि चौक और दशाश्वमेघ पुलिस थानों में 10 दुकानों के खिलाफ तीन FIR दर्ज हुई हैं, जिसमें बीएनएस की धारा 223, धारा 325 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले को लेकर बीते दिनों दर्जनों की संख्या में दुकानदारों ने वाराणसी मेयर से मुलाकात भी की थी। सोमवार (13 जनवरी 2025) को एक बार फिर से मेयर के साथ मुस्लिम दुकानदार बैठक करेंगे। मेयर आलोक तिवारी ने कहा है कि बैठक में इन दुकानों को किसी अन्य जगह स्थानांतरित किए जाने पर सहमति बनने की उम्मीद है। वो किसी की रोजी-रोटी नहीं बंद करना चाहते।
बता दें कि पिछले साल वाराणसी नगर निगम ने ये फैसला लिया था कि काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किमी के दायरे में सभी मांस-मदिरा की दुकानों को हटाया जाएगा।