पाकिस्तानी फौजी चीफ जनरल असीम मुनीर को देश के सर्वोच्च सैन्य पद फील्ड मार्शल के लिए प्रमोट किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार (20 मई 2025) को बयान जारी कर बताया कि मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह फैसला तब आया है, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर रगड़ा है और पाकिस्तान के अंदर न सिर्फ आतंकी ठिकानों को, बल्कि उसके एयरबेस तक को भारी नुकसान पहुँचाया।
Pakistan Army chief General Asim Munir promoted to the rank of Field Marshal, reports Geo News. pic.twitter.com/FaCEDT2lgZ
— ANI (@ANI) May 20, 2025
वैसे, कुछ समय पहले ही पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में नागरिकों के सैन्य अदालतों में मुकदमे को मंजूरी दी थी। इस फैसले से असीम मुनीर के नेतृत्व वाली सेना को और अधिक शक्ति मिली है।
असीम मुनीर को यह प्रमोशन ऐसे समय में मिला है, जब पाकिस्तान में सियासी और सैन्य अस्थिरता चरम पर है।