उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में बनी जामा मस्जिद के पहले शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार में हुई है। इसकी सुनवाई 15 फरवरी, 2025 को होनी है। कोर्ट में यह याचिका केशव देव गौतम ने डाली है।
हिन्दू पक्ष के केशव देव गौतम ने कहा है कि शहर के ऊपरकोट इलाके में पहले राजाओं का बड़ा किला हुआ करता था। उन्होंने कहा कि किले की जगह पर जाली दस्तावेजों से जामा मस्जिद की स्थापना की गई है। उन्होंने ASI से भी इस मामले में जानकारी माँगी है, जिसमें शिव मंदिर, जैन और बौद्ध अवशेषों की बात की गई है।
मस्जिद की जमीन पर नगर निगम के पास कोई जवाब नहीं है। ऐसे में यह सार्वजनिक जमीन पर बनी मस्जिद मानी जा रही है। वहीं मुस्लिमों ने दावा किया है कि मस्जिद 18वीं शताब्दी में बनी हुई है।