बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की माँग को लेकर चार दिनों से गाँधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार (6 जनवरी 2025) सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तड़के करीब 3:45 बजे भारी बल के साथ गाँधी मैदान पहुँची और प्रशांत किशोर को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जाँच के लिए एम्स ले जाया गया, जहाँ उनका हेल्थ चेकअप किया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें अज्ञात जगह लेकर चली गई।
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में रोष फैल गया। एम्स के बाहर जन सुराज समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। जन सुराज ने पुलिस पर आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के दौरान प्रशांत किशोर के साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं, प्रशांत किशोर से लिपटे समर्थक को पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है।
BPSC छात्रों के समर्थन में एक व्यक्ति चार दिन से अनशन पर है. पुलिस वाले PK को गिरफ्तार करने पहुंचते हैं. एक वीडियो आता है जहां पर बिना किसी वजह के एक पुलिसकर्मी प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है.
— Chitra Tripathi (@chitraaum) January 6, 2025
ख़ाकी वर्दी को ऐसे ही पुलिसवाले बदनाम करते हैं. #बेहद_शर्मनाक… pic.twitter.com/4qA0dC0owe
बता दें कि प्रशांत किशोर पर प्रतिबंधित क्षेत्र में आंदोलन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गाँधी मैदान थाने में दो केस दर्ज किए गए हैं।