Monday, January 6, 2025

प्रशांत किशोर गिरफ्तार: पटना पुलिस ने चलाए थप्पड़, अज्ञात स्थान पर ले गई पुलिस

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की माँग को लेकर चार दिनों से गाँधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार (6 जनवरी 2025) सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तड़के करीब 3:45 बजे भारी बल के साथ गाँधी मैदान पहुँची और प्रशांत किशोर को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जाँच के लिए एम्स ले जाया गया, जहाँ उनका हेल्थ चेकअप किया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें अज्ञात जगह लेकर चली गई।

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में रोष फैल गया। एम्स के बाहर जन सुराज समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। जन सुराज ने पुलिस पर आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के दौरान प्रशांत किशोर के साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं, प्रशांत किशोर से लिपटे समर्थक को पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है।

बता दें कि प्रशांत किशोर पर प्रतिबंधित क्षेत्र में आंदोलन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गाँधी मैदान थाने में दो केस दर्ज किए गए हैं।