प्रयागराज महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से साधु संत आए हुए हैं। वे विभिन्न साधनाओं में लिप्त में हैं। महाकुंभ को कवर करने लिए बड़ी संख्या में यूट्यूबर्स भी मेला क्षेत्र में पहुँचे हुए हैं। हालाँकि, कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहाँ यूट्यूबरों के अटपटे सवालों से साधु-संत नाराज हो गए और चिमटे से उन्हें पीट दिया। यूट्यूबरों की इन हरकतों का सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
महाकुंभ में यूट्यूबर को बाबाओं द्वारा लगातार प्रसाद दिया जा रहा 😂 pic.twitter.com/ocEPV0m01u
— Priya singh (@priyarajputlive) January 13, 2025
They are YouTubers. They will stoop to any low to get engagement. @Uppolice should identify these characters who are trying to vitiate the atmosphere of #kumbhmela2025prayagraj pic.twitter.com/HgJbGBWSxP
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) January 13, 2025
आध्यात्मिक जीवन जी रहे एक नागा साधु से एक यूट्यूबर ने माइक बाबा के मुँह के सामने अचानक लगा दिया। इससे साधु नाराज हो गए और हाथ में रखी मोरपंख का डंडा चलाकर सबको भगा दिया। वहीं, एक यूट्यूबर ने एक नागा साधु से पूछ लिया कि वो किस तरह के भजन गाते हैं। इसके बाद साधु ने उसे चिमटी से तब तक मारा, जब तक कि यूट्यूबर उनके कैंप से बाहर नहीं आ गया। वहीं, एक अन्य यूट्यूबर ने एक बाबा से उनकी साधना अवयव को हटाकर दिखाने के लिए कहा।