Thursday, March 13, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में YouTubers की हरकतों से संत नाराज: कोई चिमटे से पिट गया तो कोई मोरपंख के डंडे से, आध्यात्म से अनजान व्यूज के लिए उलजलूल सवाल

प्रयागराज महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से साधु संत आए हुए हैं। वे विभिन्न साधनाओं में लिप्त में हैं। महाकुंभ को कवर करने लिए बड़ी संख्या में यूट्यूबर्स भी मेला क्षेत्र में पहुँचे हुए हैं। हालाँकि, कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहाँ यूट्यूबरों के अटपटे सवालों से साधु-संत नाराज हो गए और चिमटे से उन्हें पीट दिया। यूट्यूबरों की इन हरकतों का सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

आध्यात्मिक जीवन जी रहे एक नागा साधु से एक यूट्यूबर ने माइक बाबा के मुँह के सामने अचानक लगा दिया। इससे साधु नाराज हो गए और हाथ में रखी मोरपंख का डंडा चलाकर सबको भगा दिया। वहीं, एक यूट्यूबर ने एक नागा साधु से पूछ लिया कि वो किस तरह के भजन गाते हैं। इसके बाद साधु ने उसे चिमटी से तब तक मारा, जब तक कि यूट्यूबर उनके कैंप से बाहर नहीं आ गया। वहीं, एक अन्य यूट्यूबर ने एक बाबा से उनकी साधना अवयव को हटाकर दिखाने के लिए कहा।