Sunday, June 15, 2025

ऑपरेशन सिंदूर को बताया ढोंग, कर्नल सोफिया पर लिखा अपमानजनक पोस्ट: अशोका यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अली खान पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। यह मामला ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है, जिसमें पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया था।

अली खान ने सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि महिला अधिकारियों को प्रेस ब्रीफिंग के लिए भेजना दिखावा और ढोंग है। इस बयान से विवाद बढ़ा और हरियाणा महिला आयोग ने उसे नोटिस भेजा।

इस मामले में सोनीपत में उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। ये एफआईआर बीजेपी नेता की शिकायत के बाद दर्ज हुई है। हालाँकि अशोका यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर के बयान से खुद को अलग कर लिया है।