Tuesday, April 8, 2025

पंजाब में BJP नेता के घर पर फेंके गए बम, धमाके से टूटे घर और गाड़ी के शीशे: आधी रात को ई-रिक्शा से आए थे बदमाश

पंजाब के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने घर पर सोमवार (7 अप्रैल, 2025) की रात में धमाका किया गया। रात लगभग 1:30 बजे चार लड़के ई-रिक्शा से आए, कालिया के घर पर विस्फोटक फेंक कर चले गए। पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोरंजन कालिया ने बताया कि देर रात वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। बाहर की लाइट्स बंद थी। अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। बाहर आए तो देखा कि गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। घर की खिड़कियों के कांच भी टूट गए। जमीन पर भी गड्ढा हो गया है।

इस हमले को वक्फ बिल के रिएक्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। मनोरंजन ने कहा, “ये एक सोची समझी साजिश है। जिस तरह दूसरे बीजेपी नेताओं पर हमले हो रहे हैं, ये उनमें से ही एक हो सकता है।”

घटना की सूचना मिलते ही DCP मनप्रीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर जाँच कर रहे हैं।