Sunday, March 2, 2025

दिल्ली की सड़कों से कूड़ा उठाकर केजरीवाल के घर के सामने डाल रही थीं स्वाति मालीवाल, उठाकर ले गई पुलिस: बोलीं राज्यसभा MP- मैं उनके गुंडों से नहीं डरती

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर के पास कूड़ा फेंकने की कोशिश के बाद हिरासत में लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के गुंडों से नहीं डरती हैं। सांसद अपने समर्थकों के साथ दिल्ली भर से कूड़ा इकट्ठा करके केजरीवाल के आवास के पास फेंक कर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।

उनकी टीम ने मालीवाल के हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि केजरीवाल ने उन्हें गिरफ्तार करवाने के लिए पुलिस भेजी है। गुरुवार की सुबह मालीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा था, विकासपुरी इलाक़े में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं।”

अरविंद केजरीवाल की सहयोगी रहीं और AAP से ही राज्यसभा सांसद बनीं मालीवाल ने आगे कहा, “बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का.. जो गंदगी और बदबू दिल्लीवासी रोज़ झेलते हैं, आज वो केजरीवाल जी झेलेंगे। जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत…।”