राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर के पास कूड़ा फेंकने की कोशिश के बाद हिरासत में लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के गुंडों से नहीं डरती हैं। सांसद अपने समर्थकों के साथ दिल्ली भर से कूड़ा इकट्ठा करके केजरीवाल के आवास के पास फेंक कर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।
Arvind Kejriwal ने पुलिस भेजकर अपने घर के बाहर से स्वाति मालीवल जी को Arrest करवाया – Tweeted by Team pic.twitter.com/1bmOGanS1f
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 30, 2025
उनकी टीम ने मालीवाल के हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि केजरीवाल ने उन्हें गिरफ्तार करवाने के लिए पुलिस भेजी है। गुरुवार की सुबह मालीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा था, विकासपुरी इलाक़े में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं।”
विकासपुरी इलाक़े में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 30, 2025
बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का.. जो गंदगी और बदबू दिल्ली वासी रोज़ झेलते हैं आज वो केजरीवाल जी झेलेंगे।
जनता आ रही है केजरीवाल… pic.twitter.com/jZW1DVyWdu
अरविंद केजरीवाल की सहयोगी रहीं और AAP से ही राज्यसभा सांसद बनीं मालीवाल ने आगे कहा, “बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का.. जो गंदगी और बदबू दिल्लीवासी रोज़ झेलते हैं, आज वो केजरीवाल जी झेलेंगे। जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत…।”