Saturday, March 15, 2025

पहले की ‘माँ-बाप का संभोग…’ जैसी टुच्ची बात, अब ‘मैं वैसा इंसान नहीं’ होने की दुहाई दे माफी माँग रहा रणवीर इलाहाबादिया: कहा- कॉमेडी मेरा जोनर नहीं

समय रैना के शो ‘इंडियाज गोट लैटेंट’ में की अपनी टिप्पणी पर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है। इलाहाबदिया ने इस संबंध में एक्स (पहले ट्विटर) पर एक माफीनामा वाला वीडियो डाला है। उन्होंने कहा है कि उनके कमेन्ट सही नहीं थे और कॉमेडी उनका क्षेत्र नहीं है इसलिए गड़बड़ हुई।

रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि वह अपनी टिप्पणियों को लेकर कोई सफाई नहीं दे रहे बस माफ़ी माँग रहे हैं। इलाहाबदिया ने कहा है कि उन्होंने वीडियो से वह गलत टिप्पणियों वाला हिस्सा हटाने की बात कही है। उन्होंने आगे इस गलती से सीख लेने की बात भी कही है।

गौरतलब है कि एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से पूछा था कि क्या वह अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते हुए सिर्फ देखेगा या उन्हें ज्वाइन करेगा। इसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर समय रैना और इलाहाबादिया की आलोचना हो रही है।