Saturday, January 18, 2025

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की नई फोटो आई सामने, कपड़ा बदल-बदलकर दे रहा चकमा: पीछे लगी पुलिस की 35 टीमें, 3 CCTV फुटेज में दिखा

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (54) के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाला अभी तक मुंबई पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस की 3 दर्जन टीमें खाक छान रही हैं, लेकिन हमलावर इतना शातिर है कि वो पुलिस के हाथ ही नहीं लग रहा है। माना जा रहा है कि वो मुंबई लोकल पकड़ कर मुंबई से बाहर निकल गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि हमलावर ने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था। घटना के सीसीटीवी फुटेज में चोर को पहले नंगे पांव सैफ के घर में घुसते, फिर बाहर निकलते और बाद में नए हुलिये में देखा गया है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान के लिए 3 सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं, एक में वो बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर भी दिखा है। इसका मतलब साफ है कि अभी तक सैफ पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी की जितनी खबरें आई थी, सब फर्जी निकली हैं।

सैफ की हालत स्थिर, जल्द अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

इस बीच, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हालत में सुधार है। उनका ऑपरेशन कर चाकू के टुकड़े को निकाला गया था। वो तेजी से उबर रहे हैं। फिलहाल, सैफ बेड रेस्ट पर हैं और 2-3 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।