Sunday, March 23, 2025

‘सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार’: रिपोर्ट्स में दावा, सामने आई फुटेज

बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्‍ध को मुंबई पुलिस ने ह‍िरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस उसे बांद्रा लेकर गई है।

मीडिया में माना जा रहा है कि यह वही शख्स है, जिसने देर रात सैफ के घर घुस हमला किया और बाद में फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़‍ियों से उतरते हुए देखा गया था। इसका हूलिया भी सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिलता-जुलता है।

पुलिस उससे चोरी और हमले के मामले में सवाल-जवाब कर रही है, लेकिन अभी पुलिस ने खुद से यह साफ तौर पर नहीं कहा है कि पकड़े गए शख्स ने सैफ पर हमला किया था और उसका उद्देश्य क्या था।