Friday, March 14, 2025

संगम सबसे अधिक गंदा, लाशों को उठाकर पानी में डाला: महाकुंभ पर सपा सांसद जया बच्चन ने उगला जहर, कहा- झूठ बोल रहे हैं इतने लोग प्रयागराज आ ही नहीं सकते

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जया बच्चन ने कहा है कि इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी कुंभ में है। वहाँ शवों को उठा कर फेंक दिया गया है। उसकी वजह से पानी प्रदूषित हो गया है। इन सब मुद्दों पर कोई सफाई नहीं दी जा रही है। मीडिया को इस पर आवाज उठानी चाहिए।

जया बच्चन ने कहा कि कुंभ में आम लोगों को कोई स्पेशल ट्वीटमेंट नहीं मिल रहा। उनके लिए कोई सुविधा नहीं है। और दूसरी बात सरकार झूठ बोल रही है कि कुंभ में करोड़ों लोग पहुँचे हैं। बताइए, ऐसे कैसे हो सकता है कि इतने करोड़ लोग वहाँ आएँगे कैसे?

सपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार जो जलशक्ति की बातें कर रही है वो सब बेकार की बातें हैं। कुंभ पर जो जाँच की बात की जा रही है वो बेकार की बात है, हिंदुस्तान में न जाने कितनी जाँच की बातें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि डेड बॉडीज का पोस्टमॉर्टम तो छोड़िए, शवों को उठाकर पानी में फेंक दिया गया है।