Tuesday, March 25, 2025

दरोगा बेलाल खान ने महिला से की अश्लील हरकतें, केस में मदद करने के बदले ले गया कमरे पर: वीडियो हुआ वायरल, अब सस्पेंड

समस्तीपुर में तैनात दरोगा बेलाल खान एक महिला को कमरे में ले जाकर उससे अश्लील हरकतें की। दरोगा बेलाल खान ने महिला से कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला को उसने एक मुकदमे में मदद के बहाने बुलाया था। पीड़िता ने इसका एक वीडियो बना लिया। यह अब वायरल है।

बेलाल खान समस्तीपुर के पटोरी थाने में तैनात है। यहीं थाने में एक महिला के परिजनों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था। महिला परेशान थी। दरोगा बेलाल खान ने महिला को फोन करके थाने बुलाया और फिर अपने कमरे पर जबरदस्ती ले गया। इसके बाद उसने जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की। महिला ने इससे लगातार मना किया।

उसने महिला को धमकाया कि अगर वह शारीरिक संबंध नहीं बनाती तो सबको जेल भेज देगा। महिला ने इसका वीडियो बाद में वायरल कर दिया। जिले के एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए दरोगा बेलाल खान को निलंबित कर दिया है।