इंदौर में ‘डर्टी कोच’ मोहसिन खान पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस में शुक्रवार (30 मई 2025) को 7वीं FIR दर्ज हुई है। पीड़िता ने मोहसिन पर धोखाधड़ी, यौन शोषण की कोशिश, जादू-टोना और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने बताया कि मोहसिन ने उसे शूटिंग रेंज खोलने और बंदूक दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की। पीड़िता ने आगे बताया कि मोहसिन ने एक महिला साधना जोहरी से मिलवाया और फार्महाउस ले गया जहाँ 10-12 पीर बाबा मौजूद थे।
पीड़िता ने कहा, “जिन्न को खुश करने के लिए दुल्हन की तरह सजने को कहा। नोटों की बारिताश का झूठा वीडियो भी दिखाया। फार्म हाउस में जादू-टोना के लिए मजबूर किया गया।”
ध्यान केंद्रित न कर पाने पर पीरों ने कहा कि यह लड़की हमारे काम की नहीं। इसके बाद मोहसिन ने 20 लाख रुपए नुकसान होने की बात कही और एक अन्य युवक से संबंध बनाने का दबाव डाला।
डर के कारण पीड़िता ने पहले शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने बताया कि मोहसिन पर पहले से नाबालिग से छेड़छाड़, यौन शोषण, सामूहिक दुष्कर्म और धोखाधड़ी के 6 मामले दर्ज हैं। आगे मामले की जाँच जारी है।