छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक गोवंश का कटा सिर मिला है। कटा हुआ यह सिर रविवार (12 जनवरी 2025) की रात करीब 7:30 बजे नगर निगम के जेल काॅम्पलेक्स बिल्डिंग की छत पर मिली। वहाँ पर सिर के अलावा कुछ अन्य अवशेष भी पड़े मिले। इसकी जानकारी गौ सेवा समिति के सदस्यों को दी गई। समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुँचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही जूटमिल थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। जूटमिल थाना के प्रभारी मोहन भारद्वाज का कहना है कि गोवंश का सिर कुत्तों द्वारा छत पर लाया हो सकता है। भारद्वाज का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या गोवंश की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई होगी और बाद में कुत्ते उसके अवशेष लाए होंगे। हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।