Monday, March 10, 2025

कंगना की Emergency पर पंजाब में लगे बैन, सिखों को किया बदनाम: SGPC की डिमांड, आतंकी भिंडरावाले को बताया ‘राष्ट्रीय संत’

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत की 17 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सिखों की संस्था ने आपत्ति जताई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने फिल्म में सिखों का अपमान बताकर इस पर बैन लगाने की माँग की है। SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान को इसके लिए पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि सिखों को राजनीतिक रूप से बदनाम करने वाली इस फिल्म को पंजाब में चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में 1984 में सिखों के पवित्र धर्मस्थल सचखंड श्री स्वर्ण मंदिर, श्री अकाल तख्त सहित कई स्थानों पर हमलों को दबाकर सिखों के खिलाफ लोगों की भावनाएँ भड़काई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में ‘सिखों के राष्ट्रीय शहीद संत जनरैल सिंह खालसा भिंडरावाले’ को भी चित्रित किया गया है।