श्रीनगर के रैनवारी में स्थित ऐतिहासिक जोगिश्वरी शिव मंदिर में 35 साल बाद बुधवार (28 मई 2025) को एक बार फिर शिवलिंग को स्थापित किया गया है। 1990 में कश्मीर में आतंकवादियों ने इस शिवलिंग को अपवित्र करके नदी में फेंक दिया गया था।
पुलिस ने उस समय शिवलिंग को बरामद कर लिया था, लेकिन यह अधिक दिनों तक मंदिर में स्थापित नहीं रह सकी। उसे फिर थाने में रखवा दिया गया। उस समय के बाद अब श्रीनगर के विशेष मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद रैनावारी कश्मीर पंडित समिति ने रैनावारी थाने से शिवलिंग को वापस ले लिया है। कश्मीरी पंडितों ने पूजा और हवन कर शिवलिंग पुनःस्थापित किया है।
जोगेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीएल जलाली ने इसे आस्था की जीत बताते हुए कहा कि मंदिर का मूल शिवलिंग अभी भी गायब है। उसे भी वापस लाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल मंदिर में पुजारियों के रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए प्रशासन से अपील की गई है कि वह मंदिर को संरक्षण प्रदान कर उसका पुनर्निर्माण कराएँ ।