Monday, June 23, 2025

‘किसान’ पिता ने कर्ज लेकर खरीद दी स्विफ्ट डिजायर, पर BMW लेने पर ही अड़ा हुआ था बेटा: नहीं मिली तो खेत में जहर खाकर दी जान, तेलंगाना की घटना

तेलंगाना में किसान पिता जब बेटे के लिए BMW कार खरीदने में विफल रहे, तो बेटे ने आत्महत्या कर ली। बेटा 10वीं की पढ़ाई छोड़कर घर बैठा था। जबकि पिता खेती-बाड़ी कर मुश्किल से घर चला रहे हैं। बेटा गलत संगति में था और शराब भी पीया करता था।

घटना सिद्दीपेट जिले की है। यहाँ चटलापल्ली गाँव के रहने वाले बोम्मा कनकैया के 21 साल के छोटे बेटे जॉनी ने आत्महत्या कर ली। जॉनी पिता से BMW खरीदेने की जिद कर रहा था। अक्सर इस बात को लेकर पिता को धमकी देता कि अगर कार नहीं खरीदी तो वह मर जाएगा।

इसके बाद पिता ने कर्ज लिया और शुक्रवार (30 मई 2025) को स्विफ्ट डिजायर कार खरीद ली। लेकिन बेटे की चाह BMW कार खरीदने की ही थी। पिता ने समझाया कि उनकी लग्जरी कार खरीदने की हैसियत नहीं है। लेकिन बेटा नहीं समझा और गुस्से में खेत में जाकर जहर खा लिया।

पुलिस ने बताया कि जहर खाने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन शनिवार (31 मई 2025) रात को उपचार के दौरान जॉनी की मौत हो गई।