Sunday, May 25, 2025

जिसका नाम रानी पासवान, वो निकली बांग्लादेशी घुसपैठिया खुशबू बेगम… सपना शर्मा की पहचान के साथ रह रही थी सनाया नूर: छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, सेक्स रैकेट से मिले तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी नामों से भारत में रह रही थीं। ये महिलाएँ 15 साल पहले अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कर भारत आई थीं। पुलिस को जयंती नगर में सेक्स रैकेट के खुलासे के दौरान इनके मोबाइल नंबर मिले।

शुरुआत में इन्होंने अपने नाम रानी पासवान और सपना शर्मा बताए, लेकिन जाँच में पता चला कि रानी पासवान का असली नाम खुशबू बेगम और सपना शर्मा का सनाया नूर है। दोनों बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले की रहने वाली हैं। सनाया नूर ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर अभय शर्मा को अपना पति बताया था। पुलिस ने इनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे फर्जी दस्तावेज बरामद किए।

एसटीएफ हेड सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि दोनों महिलाएँ रायपुर के स्पा और कॉल सेंटर में काम करती थीं और बांग्लादेशी नंबरों से संपर्क में थीं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है। मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।