हरियाणा के पानीपत और पंजाब के बठिंडा से पाकिस्तानी जासूसों को दबोचा है। पानीपत में नौमान इलाही नाम का शख्स गिरफ्तार हुआ है, जो यूपी का रहने वाला है और पाकिस्तान के एक आतंकी के संपर्क में था।
जानकारी के मुताबिक जासूस नौमान इलाही व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया ऐप के जरिए देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में रहने वाले किसी इकबाल नाम के आतंकी को भेज रहा था। पुलिस ने बताया कि जासूस नौमान अपनी बहन के पास रहकर यह काम कर रहा था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि CIA यूनिट जासूस नौमान से पूछताछ कर रही है।
वहीं, पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंट से मंगलवार (13 मई 2025) को रकीब नाम का एक पाकिस्तानी जासूस दर्जी पकड़ा गया है। जाँच में पाया गया कि जासूस रकीब पाकिस्तानी इंटेलिजेंस आप्रेटिव के नंबरों पर सेना से जुड़ी जानकारी भेज रहा था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और कुछ संदिग्ध कागजात बरामद किए हैं।
इसी बीच फिरोजपुर के ममदोट में मंगलवार (13 मई 2025) की सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन भी दिखाई दिया। सीमा पर तैनात सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने 250 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया। इस घटना के बाद सीमा पर सतर्कता और बढ़ गई है।