Monday, June 9, 2025

तस्करी की आड़ में पाकिस्तान को खुफिया जानकारी दे रहा था रामपुर का शहजाद: आईएसआई के कई हेंडलर्स के संपर्क में था, यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से दबोचा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर जासूसी करने वाले शहजाद को एटीएस ने रविवार (18 मई) को गिरफ्तार कर लिया। शहजाद आईएसआई के कई हैंडलर्स के संपर्क में था और पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएँ भेजता था।

दरअसल शहजाद भारत- पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक, कपड़े और मसाले की तस्करी करता था और इसके साथ-साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम भी कर रहा था। एटीएस को सूचना मिली थी कि रामपुर से शहजाद नाम का एक युवक भारत-पाकिस्तान की सीमा पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

पुलिस जब शहजाद के बारे में जानकारी प्राप्त करने लगी तो उसे पता चला कि वो रामपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक उसने देश की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारियाँ आईएसआई एजेंट्स से साझा भी की हैं। जानकारी मिलने के तुरंत बाद एटीएस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मुरादाबाद से शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया।