दरअसल जोहरान ममदानी फिलिस्तीन के मुखर समर्थक रहे हैं और उन्होने कहा था कि अगर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू न्यूयॉर्क आते हैं तो वे उन्हें गिरफ्तार करवा देंगे। 33 साल के जोहरान ममदानी ट्रंप के विरोधी रहे हैं और डेमोक्रेट हैं। जोहरान वामपंथी माने जाते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा “जोहरान ममदानी ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीती है और मेयर बनने की ओर बढ़ रहे हैं। हमारे पास पहले भी कट्टरपंथी वामपंथी थे, लेकिन ये थोड़ा भयानक है, उसकी आवाज ठीक नहीं है और बहुत समझदार भी नहीं है।”
दरअसल भारतीय मूल के अमेरिकी जोहरान ममदानी 24 जून 2025 को न्यूयॉर्क प्राइमरी जीत कर मेयर पद की ओर एक और कदम आगे बढ़ गए हैं। उन्होने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर सबको चौंका दिया है।