Wednesday, March 5, 2025

‘जय इस्लाम’: कॉन्ग्रेस MLA यशपाल आर्य ने मस्जिद के बाहर लगाए नारे, Video वायरल होने पर दी सफाई- मैंने ‘जय इस्लाम नगर’ कहा

उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कॉन्ग्रेस नेता यशपाल आर्य ने ‘जय इस्लाम’ के नारे लगाए हैं। उनका यह करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यशपाल आर्य ने यह नारे उत्तराखंड में निकाय चुनावों के बीच लगाए हैं।

यशपाल आर्य ने अपना भाषण खत्म करते हुए कहा , ”जय हिंद, जय भारत, जय उत्तराखंड, जय इस्लाम।” उनके जय इस्लाम कहने के बाद आसपास खड़ी भीड़ तालियाँ बजाती है और नारे लगाती है। उनका इस वीडियो पर अब विवाद हो रहा है। उसके बाद उनके खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।

यशपाल आर्या ने दावा किया है कि वह ‘जय इस्लाम नगर’ कह रहे थे और उनका वीडियो काट छांट कर चलाया गया है।