Tuesday, March 18, 2025

काली पूजा पर हमलों के बारे में लिखा तो पत्रकार को पकड़ ले गई बंगाल की पुलिस

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने काली पूजा पर हमले के बारे में बोलने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार (5 नवंबर, 2024) को हुई है। पत्रकार का नाम अनन्यो गुप्ता है। अनन्यो पश्चिम बंगाल की खबरें देने वाला पोर्टल ‘मध्यम’ चलाते हैं।

उन्होंने (2 नवंबर) को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें रजाबाजार और दक्षिणदरी में काली पूजा पंडालों पर हमलों की जानकारी दी गई थी। अनन्यो गुप्ता की गिरफ्तारी पर राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आवाज उठाई है।

अधिकारी ने लिखा, “काली पूजा पंडाल और मां काली की मूर्ति को अपवित्र करने से बचाने में फेल रही ममता पुलिस ने आज पत्रकार अनन्यो गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। लगता है उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वो सच दिखा रहे थे।”