जहाँ एक ओर पश्चिम बंगाल में आज (10, अप्रैल) चौथे चरण के चुनाव में वोट डाले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बंगाल के ही बीरभूम जिले के नानूर में एक सरकारी कम्युनिटी हॉल से 200 क्रूड बम बरामद हुए हैं। नानूर में तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) के अनुब्रत मण्डल के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कम्युनिटी हॉल से ये बम बरामद हुए हैं। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बम स्क्वाड ने पुलिस द्वारा बरामद किए बमों को डिफ्यूज कर दिया है।
#WATCH Bomb squad defuses country-made bombs found by police last night in Nanur, Birbhum district#WestBengal pic.twitter.com/NNIXAeY9ej
— ANI (@ANI) April 10, 2021
ETV भारत की खबर के अनुसार नानूर विधानसभा का हत्सेरंडी गाँव टीएमसी के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मण्डल का गाँव है। मण्डल के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी कम्युनिटी हॉल में बम स्टॉक होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर नानूर पुलिस ने संदिग्ध जगह पर छापेमारी की जहाँ से 200 क्रूड बम बरामद हुए। इसके साथ ही बम बनाने का मसाला और सुतली भी बरामद की गई। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो ताल लगाकर हॉल की रखवाली कर रहे थे।
सीआईडी बम स्क्वाड द्वारा सभी बमों को गाँव के बाहर नष्ट किया गया। 200 बमों के एक साथ मिलने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री रहते हुए बंगाल में एक ही उद्योग फला-फूला है और वह है बम बनाने का उद्योग।
200 live bombs recovered from Nanoor constituency’s Hatserandi village, which is home to TMC strongman Anubrata Mandal.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2021
What is quite clear is that the only industry flourishing in Bengal under Mamata Banerjee, both as CM and HM, is bomb making industry…https://t.co/J1jRmlA0Ap
इससे पहले भी बंगाल में कई जगह बम बरामद हो चुके हैं। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने भी कहा था कि पेट्रोल बम, सुतली बम जैसे अलग-अलग तरह के बम बंगाल में चुनाव के समय बनाए जाते हैं, जिनका उद्देश्य होता है लोगों को डराना। भाजपा नेताओं ने भी कई बार यह आरोप लगाया कि उनके ऊपर हमलों में क्रूड बमों का इस्तेमाल हुआ है।