Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिआज के गोडसे गाँधी के हिन्दुस्तान को ख़त्म कर रहे, गोडसे के बेटों को...

आज के गोडसे गाँधी के हिन्दुस्तान को ख़त्म कर रहे, गोडसे के बेटों को हराओ: ओवैसी

"मैं लोगों से अपील करता हूँ कि गोडसे के बेटों को हराओ और गाँधी के भारत और आंबेडकर के संविधान को बचाओ दिल में गोडसे की मोहब्बत और ज़ुबान पर गोडसे का नाम, यह नहीं चल सकता।"

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपनी ग़लत बयानबाज़ी के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2019 के मद्देनज़र औरंगाबाद में गाँधी जयंती के मौक़े पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “गोडसे ने तो गाँधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गाँधी के हिन्दुस्तान को ख़त्म कर रहे हैं। जो गाँधी को मानने वाले हैं, उनसे कह रहा हूँ कि इस वतन-ए-अज़ीज़ को बचा लो।”

प्रचार करने पहुँचे ओवैसी ने अपने भाषण की शुरूआत, महाराष्ट्र को ख़्वाब देखने की सलाह देकर की। उन्होंने कहा, “यह वंचित और हाशिए में पड़े वर्ग के आकांक्षी होने का समय है न कि पिछले 70 वर्षों से झेल रहे दर्द को जारी रखने का।”

अपने भड़काऊ भाषण के लिए चर्चित ओवैसी ने इसके आगे कहा,

“मैं लोगों से अपील करता हूँ कि गोडसे के बेटों को हराओ और गाँधी के भारत और आंबेडकर के संविधान को बचाओ दिल में गोडसे की मोहब्बत और ज़ुबान पर गोडसे का नाम, यह नहीं चल सकता।”

इससे पहले विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा था, मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे कोई गोली भी मार देगा। मुझे यकीन है कि गोडसे की जो औलाद है वो मुझे ऐसा कर सकते हैं। हमारे मुल्क में अभी भी गोडसे की औलाद हैं।”

दरअसल, ओवैसी ने नगा अलगाववादियों ज़िक्र करते हुए कहा था, “ये सरकार नगा अलगाववादियों से बात कर रही है, जिन्होंने अभी तक सरेंडर नहीं किया है।” उन्होंने कहा, “जब एक बड़े नगा नेता का निधन हुआ, तो तिरंगे के साथ वहाँ उनका अपना झंडा था, सरकार के लोग वहाँ गए, क्या तब उन्हें 2 झंडे की याद नहीं आई? आप किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं?”

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर बयानबाज़ी को लेकर ओवैसी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को असम के शीर्ष मुस्लिम संगठन ने फ़टकार लगाई थी। संगठन ने ओवैसी से ग़लत सूचना देकर लोगों को भड़काने से बाज आने को कहा है। वहीं, इमरान खान को इस मसले पर अपना मुॅंह बंद रखने की नसीहत दी थी।

शीर्ष संस्था के अध्यक्ष सैयद मुमीन-उल-औवाल ने हैदराबाद के सांसद ओवैसी से भी कहा कि वे असम के लोगों को NRC के मुद्दे पर ग़लत जानकारी देने की कोशिश न करें, जैसा उन्होंने शनिवार (31 अगस्त) को किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -