ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला ने एक बार फिर दबंगई दिखाई है। लॉकडाउन की वजह से बंद हैदराबाद के दबीरपुरा फ्लाईओवर को जबरन खुलवाने के आरोप उन पर लग रहे हैं।
भाजपा विधायक राजा सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि बलाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बीजेपी विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि AIMIM विधायक और उनकी पार्टी के अन्य लोग हैदराबाद के पुराने शहर में लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, दबीरपुरा पुलिस के अनुसार बालाला ने बैरिकेड हटाने से पहले मीर चौक के एसीपी से अनुमति ली थी।
After AIMIM MLA removes flyover barricade, BJP demands action citing lockdown violations https://t.co/a8BDg6FRhu
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) May 16, 2020
राजा सिंह ने कहा, “आज, पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है। एक तरफ देश लड़ रहा है, जबकि दूसरी तरफ अहमद बलाला और AIMIM के अन्य नेता हैं, जो लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे किसी की नहीं सुनते हैं और पुलिस और डॉक्टर को धमकी दे रहे हैं।”
BJP MLA. T Raja Singh : ” while whole world is battling #CoronavirusCrisis MIM leaders & workers are faluting Lockdown. Balala Ahmed MIM MLA is see removing Barracades from Red Zones. @TigerRajaSingh demands Arrests of the AIMIM MLAs, also questions CM why no action?? pic.twitter.com/4Dk2yL61Gp
— Telangana Mata (@TelanganaMaata) May 15, 2020
भाजपा विधायक ने कहा, “मैं AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वो इन कृत्यों के पीछे हैं। एक तरफ वह (ओवैसी) बहुत अच्छी छवि दिखाते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने विधायकों और नगरसेवकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने और कोरोना वायरस फैलाने की अनुमति देने का आदेश देते हैं।”
राजा सिंह ने कहा, “मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि लोग आपके कामों का जवाब देंगे। मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूँ कि जो कोई भी विधायक या नगरसेवक उल्लंघन करता है, मुख्यमंत्री उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें।”
AIMIM Malakpet MLA @balala_ahmed opening barricades of Dabeerpura flyover. This was the same MLA who opened 4 red zones in his Malakpet constituency earlier pic.twitter.com/aaPx2f366l
— Nellutla Kavitha (@iamKavithaRao) May 15, 2020
बता दें कि अब्दुल्ला को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का भरोसेमंद माना जाता है। अब्दुल्ला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि AIMIM विधायक फ्लाईओवर पर तैनात पुलिस कांस्टेबल को बैरिकेड हटाने के लिए मजबूर करते हैं।
गौरतलब है कि बलाला इसके पहले भी कई हॉटस्पॉट इलाकों को जबर्दस्ती खुलवा चुके हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को मलाकपेट में बैरिकेड हटाने के लिए मजबूर किया था, जो कि रेड जोन में था।