Sunday, November 17, 2024
HomeराजनीतिAIMIM विधायक अब्दुल्ला बलाला ने दिखाई दबंगई, लॉकडाउन के कारण बंद फ्लाईओवर जबरन खुलवाया

AIMIM विधायक अब्दुल्ला बलाला ने दिखाई दबंगई, लॉकडाउन के कारण बंद फ्लाईओवर जबरन खुलवाया

अब्दुल्ला बलाला को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का भरोसेमंद माना जाता है। वे पहले भी कई बार लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर हॉटस्पॉट इलाकों को जबर्दस्ती खुलवा चुके हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला ने एक बार फिर दबंगई दिखाई है। लॉकडाउन की वजह से बंद हैदराबाद के दबीरपुरा फ्लाईओवर को जबरन खुलवाने के आरोप उन पर लग रहे हैं।

भाजपा विधायक राजा सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि बलाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बीजेपी विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि AIMIM विधायक और उनकी पार्टी के अन्य लोग हैदराबाद के पुराने शहर में लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, दबीरपुरा पुलिस के अनुसार बालाला ने बैरिकेड हटाने से पहले मीर चौक के एसीपी से अनुमति ली थी।

राजा सिंह ने कहा, “आज, पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है। एक तरफ देश लड़ रहा है, जबकि दूसरी तरफ अहमद बलाला और AIMIM के अन्य नेता हैं, जो लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे किसी की नहीं सुनते हैं और पुलिस और डॉक्टर को धमकी दे रहे हैं।”

भाजपा विधायक ने कहा, “मैं AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वो इन कृत्यों के पीछे हैं। एक तरफ वह (ओवैसी) बहुत अच्छी छवि दिखाते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने विधायकों और नगरसेवकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने और कोरोना वायरस फैलाने की अनुमति देने का आदेश देते हैं।”

राजा सिंह ने कहा, “मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि लोग आपके कामों का जवाब देंगे। मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूँ कि जो कोई भी विधायक या नगरसेवक उल्लंघन करता है, मुख्यमंत्री उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें।”

बता दें कि अब्दुल्ला को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का भरोसेमंद माना जाता है। अब्दुल्ला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि AIMIM विधायक फ्लाईओवर पर तैनात पुलिस कांस्टेबल को बैरिकेड हटाने के लिए मजबूर करते हैं।

गौरतलब है कि बलाला इसके पहले भी कई हॉटस्पॉट इलाकों को जबर्दस्ती खुलवा चुके हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को मलाकपेट में बैरिकेड हटाने के लिए मजबूर किया था, जो कि रेड जोन में था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -