Tuesday, October 15, 2024
Homeराजनीतिअमित शाह ने ट्वीट कर दिया है, हरियाणा में सरकार तो भाजपा की ही...

अमित शाह ने ट्वीट कर दिया है, हरियाणा में सरकार तो भाजपा की ही बनेगी

अमित शाह के बारे में कहा जाता है कि वो हवा-हवाई बातें नहीं करते और जब वो बोलते हैं तो ज़िम्मेदारी से बोलते हैं। जहाँ JJP के दुष्यंत चौटाला स्वयं को किंगमेकर घोषित किए घूम रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि निर्दलीय विधायक निर्णायक हो सकते हैं।

यूँ तो हरियाणा चुनावों में आज अभी तक किसी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार नहीं दिख रहे लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री और ‘आधुनिक चाणक्य’ कहे जाने वाले अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी।

उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्वीट में लिखा, “गत 5 वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये। भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar, श्री @subhashbrala व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।”

अमित शाह के बारे में कहा जाता है कि वो हवा-हवाई बातें नहीं करते और जब वो बोलते हैं तो ज़िम्मेदारी से बोलते हैं। जहाँ JJP के दुष्यंत चौटाला स्वयं को किंगमेकर घोषित किए घूम रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि निर्दलीय विधायक निर्णायक हो सकते हैं।

एक तरफ लंबे-चौड़े डील-डौल वाले जेजेपी के दुष्यंत चौटाला बड़े चौड़े होकर घूम रहे हैं। जीत की खुमारी के बाद यह स्वभाविक भी है। देश के उप-प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक की राजनीतिक विरासत जिसे मिली हो, जिसके पास सबसे युवा सांसद का तमगा रहा हो, उसके लिए यह जीत तब और ज्यादा मायने रखती है, जब पिता और दादा जेल में हों। खुद की बनाई पार्टी नई हो। लेकिन 10 सीटों पर जीत लगभग पक्की कर चुके दुष्यंत राजनीति की सबसे पुरानी लाइन भूल जाते हैं – कुछ भी संभव है यहाँ।

हरियाणा चुनाव के परिणाम लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। BJP 46 के मैजिक आँकड़े से पीछे रह गई है। पीछे तो कॉन्ग्रेस भी रह गई है। लेकिन मामला अंतर का है, मामला गणित का है। अभी तक का गणित BJP को 40 जबकि कॉन्ग्रेस को 30 सीट दे रहा है। मतलब मैजिक आँकड़े तक पहुँचने के लिए BJP को चाहिए 6 विधायक जबकि कॉन्ग्रेस को चाहिए 16 विधायक।

वहीं एक दूसरे दिलचस्प समीकरण में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ शोर शराबा सबसे अधिक करने वाली आम आदमी पार्टी और लेफ्ट पार्टियाँ ‘NOTA’ (None Of The Above, इनमें से कोई भी नहीं) से भी पीछे दिख रहीं हैं। यानि दिल्ली के मुख्यमंत्री के ‘घर’ में ही उनकी पार्टी की पूछ नोटा से भी कम हो गई है। गौरतलब है कि दिल्ली के बगल में ही स्थित हरियाणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का गृह राज्य है। इसी तरह चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आँकड़ों के हिसाब से कम्युनिस्टों को भी NOTA से कम ही वोट मिले हैं।

चुनाव आयोग का डाटा बताता है कि NOTA का मत प्रतिशत (वोट शेयर) इन चुनावों के कुल मतों का 0.55% रहा। वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 0.45% वोट ही मिले। कम्युनिस्टों की बदहाली का तो ये आलम है कि CPI और CPI(M) को महज़ 0.03% और 0.09% वोट ही मिले।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हमरे लड़िका को तड़पाय-तड़पाय के… बहराइच में हुई जिस राम गोपाल मिश्रा की हत्या उनके परिवार के साथ CM योगी ने बाँटा दर्द, न्याय...

राम गोपाल मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात। सीएम ने बहराइच की घटना को अक्षम्य बताते हुए न्याय का भरोसा दिलाया।

शादी का झाँसा दे नाबालिग से किया रेप, हाई कोर्ट ने दी जमानत: कहा- 3 महीने में पीड़िता से विवाह करो, बच्चे के नाम...

जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच ने यह आदेश सुनाया, जिसमें कहा गया कि आरोपित को जेल से रिहा होने के तीन महीने के भीतर पीड़िता से विवाह करना होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -